Current Affairs 2021 in Hindi and General Knowledge for Competitive Exams

Daily Current Affairs 2021 in Hindi : डेली करेंट अफेयर्स 2021 हिंदी भाग - 5


Hindi Current Affairs 2021 and General Knowledge 

सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता है और उठा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने The GK in Hindi आपके लिए करेंट अफेयर्स Current Affairs 2021 in Hindi and General Knowledge for competitive exams के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं।जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स 2021 - Daily Current Affairs 2021 in Hindi से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स 2021, Current Affairs 2021 in Hindi के प्रश्न पढ़ सकते हैं।

Current affairs in hindi and General Knowledge 2021 for competitive exams is one among the foremost relevant and important parts of the Exams like UPSC/APSC/SSC/RRB/IBPS/PNRD/NDA and other Exams. So, Practice all these Hindi Static GK and Current Events Quiz 2021 and for Competitive Exams to prepare for the upcoming exams. You can easily get 2-3 marks with the help of General Knowledge Questions & Answers in Hindi 2021 for upcoming competitive exams.

Current Affairs 2021 in Hindi : करेंट अफेयर्स 2021 हिंदी  

81. COVID-19 टीकाकरण में 50 आख लाभार्थियों की उपलब्धि को पार करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. महाराष्ट्र

82. हाल ही में कौन COVID-19 की उत्पत्ति पर रिपोर्ट जारी करेगा ?
Ans. WHO

83. किस देश के ज्वालामुखी में 900 वर्षों के बाद विस्फोट हुआ है ?
Ans. आइसलैंड

84. DRDO ने किस एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. मिशन शक्ति

85. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने FY22 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 11%

86. किस कार कंपनी ने अपने कर्मचारियों को छः महीने की भुगतान पैतृक छुट्टी देने की घोषणा की है ?
Ans. VOLVO

87. FilmFare Awards 2021 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया है ?
Ans. इरफ़ान खान

88. 'विश्व विकास रिपोर्ट 2021 किसने जारी की है ?
Ans. विश्व बैंक

89. किस देश ने 55 से कम उम्र के लोगों के लिए एस्ट्रोजेनेका टीके पर रोक लगा दी है ?
Ans. कनाडा

90. किस राज्य की विधान सभा के पूर्व स्पीकर सुरेन्द्र सिरसट का निधन हुआ है ?
Ans. गोवा

91. US ने किस देश के साथ सभी व्यापारिक संबंधों को
निलंबित किया है ?
Ans. म्यांमार

92. NASA ने किस गृह की बर्फीले रेत के टीलों तस्वीर साझा की है ?
Ans. मंगल

93. बांग्लादेश के ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी
को जोड़ने के लिए कौनसी ट्रेन की घोषणा हुई है ?
Ans. मिताली एक्सप्रेस

94. किस देश के माउंट मेरापी ज्वालामुखी' में विस्फोट हुआ है ?
Ans. इंडोनेशिया

* Must visit : Download Kurukshetra and Yojana Magazine free

95. शूटिंग वर्ल्ड कप के बिहार की श्रेयसी सिंह ने वूमेन ट्रेप
टीम इवेंट में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण

96. अमेरिका स्थित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस भारत में कहाँ अपना कार्यालय स्थापित करेगा ?
Ans. हैदराबाद

97. भारत और किस देश ने पूर्वी हिन्द महासागर क्षेत्र में दो दिवसीय नौ सेना अभ्यास PASSEX शुरू किया है ?
Ans. अमेरिका

98. भारत ने किस देश की सेना को 01 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक दी हैं ?
Ans. नेपाल

99. भारत ने संयुक्त राष्ट्र शान्ति सैनिकों को कितने लाख
कोविड वैक्सीन उपहार में भेजीं हैं ?
Ans. 02 लाख

100. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 30 March

101. 'शहीद अशफाक उल्ला खा पार्क' का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. गोरखपुर

102. NASA के सिक्योरिटीज रोबर ने किस गृह के ऊपर से
गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों की आश्चर्यजनक वीडियो भेजी है ?
Ans. मंगल

103. अधिकतम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य कौन
बनने जा रहा है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

104. हाल ही में किस देश ने ब्रिटिश व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध की घोषणा की है ?
Ans. चीन

105. किस राज्य सरकार ने राज्य में प्रवेश के लिए नकारात्मक RT-PCR रिपोर्ट को अनिवार्य किया है ?
Ans. गुजरात

106. कौनसा देश गर्भपात का शिकार हुए कर्मचारियों को पेड़ लीव देने वाला विश्व का दसरा देश बन गया ?
Ans. न्यूजीलैंड

107. नीलम साहनी को किस राज्य का नया राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

108. 'रेजिडेंसियल हॉकी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस' कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
Ans. लखनऊ

109. किस देश ने अपना सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है ?
Ans. भूटान

110. रिपोर्ट के अनुसार भारत का ऑनलाइन स्मार्टफोन
बाजार कितने प्रतिशत तक पहुचा है ?
Ans. 45 %

111. हाल ही में अर्थ ऑवर डे' कब मनाया गया है ?
Ans. 27 मार्च

112. फिच रेटिंग्स ने 2021- 22 में भारत का GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?
Ans. 12.8%

113. हाल ही विश्व रंगमंचन दिवस कब गया है ?
Ans. 27 मार्च

114. किस राज्य सरकार ने 'सस्ती किराए की आवास योजना' शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

115. पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने किस सबसे ऊंची चोटी पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans. किलिमंजारो

116. विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे ?
Ans. ताजिकिस्तान

117. प्रधानमंत्री ने किस देश के युवाओं के लिए स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति की घोषणा की है ?
Ans. बांग्लादेश

118. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने किस शहर को पुलिस आयुक्तालय में बदलने की है ?
Ans. कानपुर, वाराणसी

119. हाल ही में भारत कोरियाई मैत्री पार्क का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. दिल्ली

120. किस देश ने शाहीन-1A मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. पाकिस्तान

* Previous : *भाग - 4* Next : *भाग - 6*

For timely updates related to your query on Hindi Current Affairs 2021 and General Knowledge as well as GK, Trending Topics, Govt Job, UPSC, APSC - like us on Facebook or join our telegram channel & Subscribe our channel on Youtube. To Read more visit The GK in Hindi. Thank You.

* Top most searches :

* GK Questions and Answers on Indian National Congress 

* Best Books of General Knowledge for Competitive Exams 

* Important IB ACIO General Awareness Questions with Answers 

Current Affairs 2021 in Hindi and General Knowledge for Competitive Exams Current Affairs 2021 in Hindi and General Knowledge for Competitive Exams Reviewed by Mohsin_Dewan on May 31, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.